• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump North Korea American Soldier
Written By
Last Updated :सोल , गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (13:08 IST)

आखिर ऐसा क्या हुआ, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- धन्यवाद किम जोंग

Donald Trump
सोल। उत्तर कोरिया में 1950 से 1953 के दौरान मारे गए अमेरिकी सैनिकों के अवशेष वापस भेजने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन को धन्यवाद दिया है। 
 
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह उनके साथ मुलाकात को लेकर काफी आशान्वित है। ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि अपने वादे पर कायम रहने के लिए तथा हमारे सैनिकों के अवशेष भेजने की प्रकिया शुरू करने के लिए आपका धन्यवाद, आपने जो कार्रवाई की है, मुझे उस पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ है।
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस प्यारे पत्र के लिए भी धन्यवाद, मैं आपसे मुलाकात को लेकर आशान्वित हूं।
ये भी पढ़ें
सिंधिया के व्यवहार से नाराज कांग्रेस की महिला नेता ने खोला मोर्चा