गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, Republic Day Celebration, India Tour
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (10:45 IST)

गणतंत्र दिवस के लिए भारत ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया न्योता, व्हाइट हाउस ने कहा- अभी कोई फैसला नहीं

गणतंत्र दिवस के लिए भारत ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया न्योता, व्हाइट हाउस ने कहा- अभी कोई फैसला नहीं - Donald Trump, Republic Day Celebration, India Tour
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत की यात्रा करने के लिए न्योता मिला है, लेकिन इस पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अगले साल के गणतंत्र दिवस समारोह में ट्रंप को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है।


व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि मैं जानती हूं कि न्योता मिला है, लेकिन मैं नहीं मानती कि इस पर अंतिम फैसला कर लिया गया है।

पत्रकारों ने उनसे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा था, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल के गणतंत्र दिवस समारोह में ट्रंप को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि 2+2 वार्ता में राष्ट्रपति की अगले साल की यात्रा पर चर्चा की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इमरान खान लेंगे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ