रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, American presidential election
Written By
Last Modified: रविवार, 13 नवंबर 2016 (14:21 IST)

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - Donald Trump, American presidential election
न्यूयॉर्क। डोनाल्ड ट्रंप के आश्चर्यजनक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के खिलाफ रविवार को चौथे दिन भी भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। देशभर में हजारों लोगों ने सड़क पर मार्च किया।
न्यूयॉर्क और शिकागो जैसे बड़े शहरों के साथ शनिवार को वॉर्सेस्टर, मैसाचुसेट्स और लोवा सिटी जैसे छोटे शहरों में भी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए।
 
प्रदर्शनकारी रैली के रूप में न्यूयॉर्क यूनियन स्कवायर से फिफ्थ एवेन्यू ट्रंप टॉवर की तरफ लामबंद हुए। जहां पुलिस द्वारा बैरिकेड से वापिस भेज दिया गया।
 
रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्रंप टॉवर में स्थित अपार्टमेंट में रहते हैं। वे यहां व्हाइट हाउस की गतिविधियों के लिए सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी, इस तरह मेहनत का पैसा भी बन गया 'कालाधन'