• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 17 मई 2017 (12:23 IST)

ट्रंप की टीम ने कहा, राष्ट्रपति का उत्पीड़न कर रही ‘अनिर्वाचित नौकरशाही’

ट्रंप की टीम ने कहा, राष्ट्रपति का उत्पीड़न कर रही ‘अनिर्वाचित नौकरशाही’ - Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने आरोप लगाया है कि इन खबरों के बाद 'अनिर्वाचित नौकरशाही' ट्रंप के खिलाफ गड़बड़ी कर रही है कि उन्होंने बर्खास्त किए गए एफबीआई निदेशक से अपने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और रूस के बीच संबंधों की जांच खत्म करने को कहा था।
 
‘द ट्रंप मेक अमेरिका ग्रेट अगेन कमेटी’ ने समर्थकों को 'सैबोटेज' शीर्षक से एक ई-मेल भेजा और उनसे ट्रंप 'ड्रेन द स्वैम्प' के लिए कम से कम एक अमेरिकी डॉलर का चंदा देने को कहा।
 
चंदा जुटाने का कार्यक्रम न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा एक रिपोर्ट प्रकाशित किए जाने के 1 घंटे से कम समय के भीतर आया। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने अपदस्थ एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी से अपने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेम्स फ्लिन के खिलाफ चल रही जांच खत्म करने को कहा था।
 
ई-मेल में कहा गया है कि आप पहले से ही जानते हैं कि मीडिया हमें बाहर करना चाहता था। दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह कोई फर्जी खबर नहीं है। हमारी अनिर्वाचित नौकरशाही के भीतर ऐसे लोग हैं, जो राष्ट्रपति ट्रंप और समूचे ‘अमेरिका फर्स्ट’ आंदोलन के खिलाफ गड़बड़ी करना चाहते हैं।
 
इसमें कहा गया कि वे ‘अमेरिका फर्स्ट’ नहीं चाहते। वे पहले खुद को संपन्न करना चाहते हैं और हमारे देश के बाकी लोग उनके लिए पीछे आते हैं। ई-मेल में कहा गया कि ड्रेन द स्वैम्प को छोड़कर हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुकेश अंबानी सबसे बड़े ग्लोबल गेम चेंजर, करोड़ों लोगों के जीवन में लाया बदलाव