गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. democratic party retain majority in US senate
Written By
Last Modified: रविवार, 13 नवंबर 2022 (13:19 IST)

अमेरिकी सीनेट में रहेगा डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत, रिपब्लिकन की उम्मीदों पर फिरा पानी

US senate
वाशिंगटन। अमेरिका में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी सीनेट में बहुमत बरकरार रखेगी क्योंकि उसके दो उम्मीदवारों के रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ जीत दर्ज करने का अनुमान है।
 
नेवाडा में सीनेटर कैथरीन कोर्टेज मैस्टो के अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी एडम लैक्सेट को हराने की उम्मीद है, जिन्हें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन हासिल था जबकि एरिजोना में सीनेटर मार्क केली रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार ब्लैक मास्टर्स को हराने की ओर बढ़ रहे हैं।
 
इन परिणामों के बाद 100 सदस्यीय सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 50 सीटें होंगी जबकि रिपब्लिकन पार्टी के पास वर्तमान में 49 सीटें हैं। जॉर्जिया के चुनाव परिणाम अभी नहीं आए हैं।
 
अमेरिकी सीनेट में 100 सीटें हैं, जिनमें से डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के 50-50 सदस्य थे। मुकाबला बराबर रहने पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सीनेट की प्रमुख की हैसियत से अपना वोट डालती थीं।
 
इससे पहले सीनेट के नेता सदन चक शूमर ने ट्वीट किया, 'सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुमत।' अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के दो सदनों सीनेट और प्रतिनिधि सभा के लिए आठ नवंबर को मतदान हुआ था।
 
वहीं, प्रतिनिधि सभा की बात करें तो शनिवार तक रिपब्लिकन पार्टी 213 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी थी या फिर आगे चल रही थी। डेमोक्रेटिक पार्टी 203 सीटों पर आगे थी या जीत हासिल कर चुकी थी। इस बीच, डेमोक्रेटिक पार्टी के सिस्को एग्वीलर को नेवाडा का ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट’ चुन लिया गया है। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार जिम मर्चेंट को हराया।
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में सियासी ड्रामा, टिकट के लिए खंभे पर चढ़ा पूर्व पार्षद