• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Death of paraglider
Written By
Last Updated : रविवार, 28 अप्रैल 2019 (12:33 IST)

ऑस्ट्रेलिया में चट्टान से टकराकर पैराग्लाइडर की मौत

Death of paraglider। ऑस्ट्रेलिया में चट्टान से टकराकर पैराग्लाइडर की मौत - Death of paraglider
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया पुलिस सिडनी के दक्षिण में एक चट्टान से टकराने से मारे गए एक पैराग्लाइडर के शव का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
 
पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर उसे एक लोकप्रिय पैराग्लाइडिंग स्थान से फोन आया जिसमें चट्टान में एक पैराग्लाइडर के दुर्घटना के शिकार होने के बारे में सूचना दी गई थी।
 
व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। वह चट्टान से टकराया और करीब 200 मीटर (650 फुट) नीचे जा गिरा। पुलिस ने बताया कि दुर्गम इलाके और खराब रोशनी के कारण शनिवार को शव बरामद करने का प्रयास प्रभावित हुआ।
 
रविवार सुबह शव बरामद करने के नए सिरे से प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना बाल्ड हिल के नजदीक हुई, जो सिडनी से कुछ दूरी पर स्थित है। स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि इस बात की आशंका है कि व्यक्ति उड़ान भरने के बाद चट्टान पर वापस आ गया हो। उसकी उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है। (भाषा)