शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Couple gets married in courthouse bathroom
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 जनवरी 2018 (15:07 IST)

पर टॉयलेट में ही करनी पड़ी मंगेतर से शादी

पर टॉयलेट में ही करनी पड़ी मंगेतर से शादी - Couple gets married in courthouse bathroom
न्यू जर्सी। शादी होने से कुछ देर पहले ही ब्रायन की मां की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद कोर्ट के जज को आखिर वक्त में शादी की जगह बदलनी पड़ी और लेडिज टॉयलेट में पहुंचकर कपल की शादी करानी पड़ी।
 
अमेरिका के न्यू जर्सी के मॉनमाउथ काउंटी कोर्टहाउस में शादी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक कपल के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें लेडिज टॉयलेट में ही शादी करनी पड़ी। कोर्ट के जज को आखिर वक्त में शादी की जगह बदलनी पड़ी और लेडिज टॉयलेट में पहुंचकर कपल की शादी करानी पड़ी। 
 
टॉयलेट में शादी करने वाली लड़की का नाम मारिया शुलज और लड़के का नाम ब्रायन है। इस कपल की अनोखी शादी का वीडियो बाद में फेसबुक पर शेयर किया गया। यह मामला 2 जनवरी का बताया जा रहा है। दरअसल 2 जनवरी को ब्रायन और मारिया न्यू जर्सी के मॉनमाउथ काउंटी कोर्टहाउस में शादी करने पहुंचे थे। 
 
शादी के कुछ समय पहले तक सबकुछ ठीक चल रहा था। सभी इस मौके पर मौज मजा कर रहे थे, लेकिन शादी होने से कुछ देर पहले ही ब्रायन की मां की तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्थमा का अटैक आ गया। जब ब्रायन की मां की बिगड़ती तबीयत के बारे में पता चला तो वह उनकी मदद करने के लिए लेडिज टॉयलेट में चला गया।
 
ब्रायन लेडिज टॉयलेट में अपनी मां की मदद कर रहा था, उन्हें माउथ टू माउथ ऑक्सीजन देने की कोशिश करने लगा। इसके बावजूद ब्रायन की मां की तबीयत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा था। अस्पताल से डॉक्टर्स को बुलाया गया। 
 
दूसरी ओर उसकी शादी का वक्त निकला जा रहा था क्योंकि ब्रायन यदि उस दिन शादी नहीं करता तो इस कपल को नए सिरे से मैरेज लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ता, जिसमें करीब 45 दिन लग सकते थे। हालांकि इस स्थिति के बारे में शादी कराने वाली जज को पता चला तो वह उसी लेडिज टॉयलेट में पहुंच गई जहां ब्रायन और उसकी मां मौजूद थी।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जज ने मौके पर पहुंचकर पाया कि ब्रायन इस वक्त अपनी मां को छोड़कर नहीं जा सकता है। इसलिए उन्होंने टॉयलेट में ही ब्रायन और मारिया की शादी कराने का फैसला लिया। ऐसी स्थिति में जज केटी गमर ने इस कपल की शादी महिलाओं के टॉयलेट में ही करवा दी।
ये भी पढ़ें
नासा का दशकों से गायब उपग्रह वापस मिला