शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Counting of rare dolphins started for the first time in India
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (18:09 IST)

देश में पहली बार शुरू हुई दुर्लभ डॉल्फिन की गिनती, जानिए कहां-कहां पाई जाती है ये...

देश में पहली बार शुरू हुई दुर्लभ डॉल्फिन की गिनती, जानिए कहां-कहां पाई जाती है ये... - Counting of rare dolphins started for the first time in India
Dolphin fish news : भारत ने पहली बार गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन की संख्या का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण किया गया है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। प्रोजेक्ट डॉल्फिन के तहत नदी में रहने वाली डॉल्फिन का आकलन पूरा हो गया है, जो दुनिया में अपनी तरह का पहला सर्वेक्षण है। 2 वर्षों में किए गए इस सर्वेक्षण में गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदियों के 8000 किलोमीटर क्षेत्र को शामिल किया गया।
 
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रसिद्ध गंगा नदी डॉल्फिन गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना नदी प्रणाली और भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल में फैली इनकी सहायक नदियों में पाई जाती है। गंगा नदी डॉल्फिन की करीबी रिश्तेदार सिंधु नदी डॉल्फिन की छोटी आबादी भारत में सिंधु नदी प्रणाली में पाई जाती है।
एक अधिकारी ने बताया, प्रोजेक्ट डॉल्फिन के तहत, हमने नदी में रहने वाली डॉल्फिन का आकलन पूरा कर लिया है, जो दुनिया में अपनी तरह का पहला सर्वेक्षण है। दो वर्षों में किए गए इस सर्वेक्षण में गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदियों के 8,000 किलोमीटर क्षेत्र को शामिल किया गया। इसके नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे।
 
उन्होंने बताया कि भारतीय वन्यजीव संस्थान के नेतृत्व में किए गए इस सर्वेक्षण में दो प्रजातियों- गंगा नदी डॉल्फिन और सिंधु नदी डॉल्फिन को शामिल किया गया। यह भविष्य के आकलन के लिए भारत में नदी डॉल्फिन की आधार आबादी बनेगा।
अधिकारी ने बताया कि सरकार पारिस्थितिकी दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को केन्द्रित कर समुद्री डॉल्फिन की जनसंख्या का आकलन करने की भी योजना बना रही है। भारत ने 2020 में मीठे पानी की नदियों और तटीय जल दोनों में डॉल्फिन की रक्षा के लिए प्रोजेक्ट डॉल्फिन की शुरुआत की थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Baba Siddiqui murder case : क्या एसआरए प्रोजेक्ट बना बाबा सिद्दीकी की मौत का कारण, क्यों सामने आ रहा है शाहिद बलवा का नाम?