शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. चीन में Corona virus से 908 लोगों की मौत, 40 हजार से ज्यादा संक्रमण के शिकार
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (10:39 IST)

चीन में Corona virus से 908 लोगों की मौत, 40 हजार से ज्यादा संक्रमण के शिकार

Corona virus | चीन में Corona virus से 908 लोगों की मौत, 40 हजार से ज्यादा संक्रमण के शिकार
बीजिंग। चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो गई है और इसके संक्रमण के 40,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि रविवार को इससे 97 और लोगों की जान चली गई और 3,062 नए मामले सामने आए।
उसने बताया कि शनिवार को जिन 97 लोगों की जान गई उनमें से 91 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस विषाणु के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। इसके अलावा 2 लोग अनहुइ में मारे गए। हीलोंगजियांग, जिआंगशी, हैनान और गान्सू में इससे 1-1 व्यक्ति की जान गई है। आयोग के अनुसार 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में इससे अब तक कुल 908 लोगों की जान जा चुकी है और कुल 40,171 मामलों की पुष्टि हुई है।
 
उसने बताया कि रविवार को 296 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए, 6,484 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,589 लोगों के इससे संक्रमित होने की आशंका है, वहीं कुल 3,281 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।
 
कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल 6 विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोना वायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें
SC/ST एक्ट में दर्ज FIR पर तुरंत गिरफ्तारी, केंद्र सरकार के संशोधन को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी