शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Congress Shatrughan Sinha, In Lahore For A Wedding, Meets Pak President
Written By
Last Modified: रविवार, 23 फ़रवरी 2020 (10:02 IST)

शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति से की मुलाकात, लोगों ने कहा- देशद्रोही

Shatrughan Sinha
इस्लामाबाद। कांग्रेस नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से शनिवार को मुलाकात की। खबरों के मुताबिक सिन्हा शादी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए थे। मुलाकात के फोटो सामने आने के बाद यूजर्स ने शत्रुघ्न सिन्हा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
 
ट्विटर पर कई यूजर्स शत्रुघ्न सिन्हा को देशद्रोही बता रहे हैं तो किसी यूजर ने लिखा है कि ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए देश में। एक यूजर ने लिखा कि भारतीय सैनिक देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए अपनी जान गंवा रहे हैं और हमारे बॉलीवुड सेलेब्रिटी पाकिस्तानियों के साथ अपनी दोस्ती निभा रहे हैं। 
एक अन्य यूजर ने लिखा कि शत्रुघ्न सिन्हा लाहौर में क्या कर रहे हैं? हम उनसे इस बारे में पूछेंगे लेकिन वे सिर्फ 'खामोश' कहेंगे।
 
अल्वी के कार्यालय के एक बयान के अनुसार सिन्हा ने लाहौर के गवर्नर हाउस में राष्ट्रपति अल्वी से मुलाकात की और दोनों ने कश्मीर समेत कई मामलों पर चर्चा की।

अल्वी और सिन्हा दोनों ने सहमति व्यक्त की कि उपमहाद्वीप में शांति को बढ़ावा देने के लिए काम करने की सख्त आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें
इंदौर : गर्ल्स होस्टल में घुसा बैंक मैनेजर, बोला- फैलाती हो अश्लीलता, युवती से की मारपीट