शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese Navy Ships To Be Deployed At Pakistan's Gwadar Port
Written By
Last Modified: कराची , शनिवार, 26 नवंबर 2016 (08:00 IST)

पाकिस्तानी बंदरगाह पर चीनी युद्धपोतों की तैनाती

Chinese Navy Ships
कराची। चीन रणनीतिक तौर पर अहम माने जाने वाले पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर युद्धपोतों की तैनाती करने की तैयारी में है। 
 
'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने पाकिस्तान के एक नौसैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि आर्थिक गलियारे की सुरक्षा के लिए चीन ने पाकिस्तानी नौसेना के साथ मिलकर यह रणनीति तैयार की है।
 
पाकिस्तान भी ग्वादर बंदरगाह पर स्पेशल स्क्वाड्रन तैनात करेगा। एक स्क्वाड्रन में चार से छह युद्धपोत होंगे। अधिकारी ने बताया कि अत्यंत तीव्र गति की ये पोतें जल्दी लाई जाएंगी। इसके लिए चीन और तुर्की से बातचीत चल रही है। दो पोत पहले से ही ग्वादर में तैनात हैं।
 
इससे पहले चीन ने इस बंदरगाह पर पोतों की तैनाती से इन्कार किया था। विशेषज्ञों का मानना है कि आर्थिक गलियारे से चीन और पाकिस्तान दोनों की सैन्य क्षमता में इजाफा होगा।
 
तीन हजार किलोमीटर लंबा गलियारा पाकिस्तान के ग्वादर को चीन के शिनजियांग प्रांत से जोड़ता है। इसका निर्माण पूरा होने के बाद चीनी नौसेना की अरब सागर तक पहुंच आसान हो जाएगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बैंकों से प्रति सप्ताह निकाल सकते हैं 24 हजार रुपए