• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese commodity import, import duty, America
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 जुलाई 2018 (09:22 IST)

चीनी वस्तुओं के आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा अमेरिका

चीनी वस्तुओं के आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा अमेरिका - Chinese commodity import, import duty, America
वॉशिंगटन। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक युद्ध में कमी आने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं और अमेरिका ने मंगलवार को साफ शब्दों में कह दिया है कि चीन से होने वाले अतिरिक्त 200 अरब डॉलर कीमत के आयातित सामान पर वह 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा।


अमेरिकी प्रशासन ने आयात होने वाली चीनी वस्तुओं की एक व्यापक सूची तैयार की है जिन पर शुल्क लगाए जाने का प्रस्ताव है और इसमें सैकड़ों खाने-पीने की वस्तुओं के अलावा, तंबाकू, कोयला, रासायनिक पदार्थ, टायर, कुत्ते और बिल्लियों के खाने-पीने के सामान, उपभोक्‍ता इलेक्ट्रानिक वस्तुएं एवं टेलीविजन सामग्री शामिल है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटजियर ने प्रस्तावित शुल्क की घोषणा करते हुए कहा, पिछले काफी समय से ट्रंप प्रशासन ने चीन से बार-बार आग्रह किया था कि वह व्यापार के क्षेत्र में गलत नीतियां नहीं अपनाए और अपने बाजार को खोल दे तथा साफ-सुथरी बाजार प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले, लेकिन हमारी जायज चिंताओं पर ध्यान देने के बजाए चीन ने बदले की भावना से काम किया है और हमारे उत्पादों के खिलाफ शत्रुता का रवैया अपना लिया है और हमारा मानना है कि इस तरह की नीति का कोई न्यायोचित कारण भी नहीं है।

पिछले सप्ताह अमेरिका ने 34 अरब डॉलर के चीनी आयातों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाया था और चीन ने इसके तुरंत बाद अपने यहां आयात होने वाले अमेरिकी सामानों पर इतना ही शुल्क लगा दिया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कह दिया है कि वह आखिरकार 500 अरब डॉलर कीमत से अधिक चीनी आयातों पर शुल्क लगा सकते हैं।
लेकिन कुछ अमेरिकी व्यापारिक समूहों और वरिष्ठ सांसदों ने अमेरिका की कल की घोषणा की जोरदार निंदा की है और सीनेट की वित्त मामलों की समिति के अध्यक्ष तथा रिपब्लिकन ओरिन हैच ने कहा कि यह जल्दबाजीभरा कदम है और संतुलित नजरिया नहीं अपनाया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मुंबई के नालासोपारा स्टेशन पर फंसे यात्री, नौसेना बनी मददगार