गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iran says the oil market is unstable by the behavior of trump
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 जुलाई 2018 (20:02 IST)

ईरान ने कहा, ट्रंप के व्यवहार से तेल बाजार हो रहा अस्थिर

ईरान ने कहा, ट्रंप के व्यवहार से तेल बाजार हो रहा अस्थिर - Iran says the oil market is unstable by the behavior of trump
तेहरान। ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ओपेक देशों का अपमान करने और ट्वीट के जरिए तेल बाजार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। ईरान के तेल मंत्री बिजन नामदार  जांगनेह ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि इन दिनों तेल की कीमत ट्रंप के व्यवहार पर निर्भर  करती है।


 
 
जांगनेह ने कहा कि हर रोज ट्रंप का नया संदेश या नई टिप्पणी होती है, जो बाजार में आशंकाएं  पैदा करती हैं। वे ओपेक देशों को आदेश देते हैं, जो इनके लिए बेहद अपमानजनक है। यह इन  देशों के लोगों और इनकी राष्ट्रीय संप्रभुता का अपमान है और इससे बाजार भी अस्थिर होता है।
 
उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने ईरान पर लगाए प्रतिबंधों से प्रभावित होने वाले तेल की भरपाई के लिए  ओपेक देशों को उत्पादन बढ़ाने को कहा है। ट्रंप लगातार ओपेक देशों को उत्पादन बढ़ाने को कह  रहे हैं। तेल निर्यातक देशों के संगठन यानी ओपेक में अमेरिका के सहयोगी देश सऊदी अरब  सहित अन्य तेल उत्पादक देश शामिल हैं। ओपेक और रूस सहित अन्य उत्पादक देशों ने पिछले  महीने कच्चे तेल का उत्पादन 10 लाख बैरल प्रतिदिन बढ़ाने पर सहमति जताई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टोकियो के बाहर आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की कोई चेतावनी नहीं