मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iran, America, Route of oil vessels, Oil sales
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (09:01 IST)

ईरान ने अमेरिका को दी तेल मार्ग को बंद करने की धमकी

ईरान ने अमेरिका को दी तेल मार्ग को बंद करने की धमकी - Iran, America, Route of oil vessels, Oil sales
लंदन। ईरान रिवोलुशनरी गार्ड ने बुधवार को धमकी दी कि अमेरिका यदि ईरान के तेल बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगा तो वह होरमुज जल संधि से होकर पश्चिम एशियाई देशों को जाने वाले तेल के जहाजों का मार्ग बंद कर देगा।


'यंग जर्नलिस्ट क्लब वेबसाइट' के अनुसार, इस्माइल कोवसारी ने कहा, अगर वे ईरान का तेल निर्यात रोकेंगे तो हम होरमुज जल संधि से किसी भी तेल के जहाज को गुजरने नहीं देंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बुराड़ी कांड में सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, फांसी के लिए स्टूल और तार लाए थे परिवार के लोग