रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kabaddi Masters title, India, Iran
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 जून 2018 (23:50 IST)

भारत ने जीता कबड्डी मास्टर्स खिताब, ईरान को 36-20 से हराया

Kabaddi Masters title
दुबई। कबड्डी की महाशक्ति और विश्व चैंपियन भारत ने शनिवार को ईरान को 44-26 से हराकर छह देशों के कबड्डी मास्टर्स टूर्नामेंट में खिताब जीत लिया। भारत ने सेमीफाइनल में कोरिया को 36-20 से हराया था जबकि ईरान ने पाकिस्तान को 40-21 से पराजित किया था।

भारत और ईरान दोनों ने फाइनल तक के अपने सफर में सभी मैच जीते थे लेकिन फाइनल में ईरानी टीम भारत के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर सकी। भारत की खिताबी जीत में कप्तान अजय ठाकुर ने नौ अंक बनाए जबकि डिफेंडर सुरजीत सिंह ने छ: अंक बनाकर ईरानी रेडर को रोके रखा। भारत पहले हाफ तक 18-11 से आगे था। (भाषा)