• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Changes in Russia's constitution end gay marriage expectation
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (01:39 IST)

रूस के संविधान में बदलाव के साथ समलैंगिक शादियों की उम्मीद खत्म

रूस के संविधान में बदलाव के साथ समलैंगिक शादियों की उम्मीद खत्म - Changes in Russia's constitution end gay marriage expectation
सेंट पीटर्सबर्ग। रूस में समलैंगिक शादियां करने वाले जोड़ों की उम्मीद 1 जुलाई को खत्म हो गई, जब मतदाताओं ने संविधान में कई संशोधनों को मंजूरी दे दी और इनमें से एक बदलाव केवल महिला और पुरुष के बीच हुए विवाह को कानूनी मंजूरी देने से संबंधित है।
 
रूस में एलजीबीटी समुदाय के लोग गैर पारंपरिक लैंगिकता के खिलाफ खुलेआम दिखने वाले आक्रोश के कारण ज्यादा सामने नहीं आते हैं।
 
2017 में शादी करने वाली इरिना और एनेस्टेसिया की अपने घर में आधिकारिक रूप से शादी करने की सारी उम्मीदें 1 जुलाई को इन संशोधनों के साथ धूमिल पड़ गईं।  उन्हें अब वे अधिकार कभी नहीं मिल सकेंगे जो विपरीत लैंगिक जोड़ों को प्राप्त हैं। 
 
उन्हें अदालत में अपने साथी के खिलाफ गवाही देने से इनकार करने की अनुमति नहीं होगी, उन्हें एक-दूसरे से विरासत में अपने आप कुछ नहीं मिलेगा और वे अस्पताल में एक-दूसरे को देखने नहीं जा सकते, जो केवल परिवार के सदस्यों को आने की अनुमति देते हैं। किसी एक साथी के बच्चे पर दूसरे साथी का कानूनी अधिकार नहीं होगा।
 
भले ही रूस ने दशकों पहले समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था, लेकिन समलैंगिकों के खिलाफ द्वेष अब भी बहुत ज्यादा है। मॉस्को की नगर सरकार ने 2012 में ‘गे प्राइड परेड’ को अगले 100 वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।
 
अगले साल, संसद ने सर्वसम्मति से एक कानून पारित किया जो नाबालिगों के बीच, 'गैर पारंपरिक यौन संबंधों के दुष्प्रचार को' रोकता है। यहां समलैंगिक समुदाय पर अकसर हमले होते रहते हैं।
ये भी पढ़ें
नेल्सन मंडेला की बेटी जिंजी मंडेला का निधन