सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Italian Football League Tournament
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जुलाई 2020 (11:49 IST)

इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में पहला मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा

इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में पहला मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा - Italian Football League Tournament
मिलान। नैपोली के कोच गेनारा गाटुसो का एसी मिलान के खिलाफ इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में पहला मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा। नैपोली की तरफ से जियोवानी डि लोरेंजो और ड्राइस मर्टन्स ने गोल किए। मिलान को थियो हर्नाडेज ने शुरू में बढ़त दिलाई थी जबकि खेल समाप्त होने से 17 मिनट पहले फ्रैंक केसी ने पेनल्टी पर बराबरी का गोल किया। 
 
नैपोली इटालियन लीग में छठे स्थान पर बना हुआ है। वह मिलान से दो अंक आगे हैं। गाटुसो इससे पहले खिलाड़ी और कोच के रूप में मिलान से जुड़े रहे लेकिन पिछले सत्र के आखिर में आपसी सहमति से क्लब छोड़ने के बाद उन्होंने कभी अपनी पूर्व टीम का सामना नहीं किया था। 
 
एक अन्य मैच में जेनोआ ने अंतिम स्थान के स्पॉल को 2-0 से हराकर दूसरी डिवीजन में खिसकने से बचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी है। अन्य मैचों में सैंपडोरिया ने उडिन्स को 3-1 से हराया जबकि हेल्लास वेरोना ने फियोरेंटिना के खिलाफ 1-1 से और पारमा ने बोलोग्ना के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला। (भाषा) 
फोटो साभार ट्विटर
 
ये भी पढ़ें
बेन स्टोक्स ने पहले टेस्ट से ब्रॉड को बाहर रखने के फैसले का बचाव किया