शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. AC Milan president said, some players are recovering from corona virus
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 मई 2020 (17:12 IST)

एसी मिलान अध्यक्ष ने कहा, कुछ खिलाड़ी कोरोना वायरस से उबर रहे हैं

एसी मिलान अध्यक्ष ने कहा, कुछ खिलाड़ी कोरोना वायरस से उबर रहे हैं - AC Milan president said, some players are recovering from corona virus
मिलान। एसी मिलान के अध्यक्ष पाओलो स्कारोनी ने खुलासा किया कि उनकी टीम के कुछ सदस्य कोरोना वायरस से उबर रहे हैं। सीरी ए मार्च के मध्य से स्थगित है लेकिन इटली के खेल मंत्री विन्सेंजो स्पाडाफोरा ने गुरुवार को कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि ग्रुप ट्रेनिंग 18 मई से शुरू हो जाएगी।

स्कारोनी ने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘हमारे कुछ संक्रमित खिलाड़ी उबरने की प्रक्रिया में हैं।’ उनका मानना है कि इटली की फुटबॉल को कोविड-19 के साथ जीना चाहिए और बुंदेसलीगा से सीख लेनी चाहिए जो 16 मई से शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमें इस वायरस के साथ जीना सीखना होगा और यह फुटबॉल पर भी लागू होता है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
अगर जरूरी हुआ तो जोकोविच को भी लेना होगा टीका : राफेल नडाल