शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid19 vaccine test shows success
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 मई 2020 (16:50 IST)

Covid-19 : क्या मिल गई कोरोना वायरस के खात्मे की दवा, चीन से आई यह अच्छी खबर

Covid-19 : क्या मिल गई कोरोना वायरस के खात्मे की दवा, चीन से आई यह अच्छी खबर - covid19 vaccine test shows success
बीजिंग। कोरोना वायरस को खत्म करने वाले वैक्सीन बनाने के लिए दुनिया के कई देश जुटे हुए हैं। इस बीच चीन से एक अच्छी खबर आई है। तीन दवाओं को मिलाकर किए गए पहले परीक्षण के निष्कर्षों के अनुसार कोविड-19 (Covid-19) के लक्षण दिखने के 7 दिनों के अंदर शुरू किए गए दो हफ्ते के इस विषाणुरोधी उपचार से रोगियों के ठीक होने की प्रक्रिया में सुधार आ सकता है और अस्पताल में रहकर इलाज कराने की मियाद घट सकती है।

‘द लांसेट’ पत्रिका में छपे अध्ययन में हांगकांग के 6 सरकारी अस्पतालों के 127 वयस्क सम्मिलित हुए और उन पर कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने में वायरस रोधी दवा की प्रभाव क्षमता की जांच की गई।
 
अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक उपचार में इंटरफेरोन बीटा-1बी, विषाणुरोधी दवा लोपिनाविर-रिटोनाविर और रिबाविरीन के संयोजन को शामिल किया गया। यह संयोजन लोपीनाविर-रिटोनाविर की तुलना में संक्रमण को कम करने में बेहतर साबित हुआ।

उन्होंने तीसरे चरण में बृहद् परीक्षण की आवश्यकता पर बल दिया ताकि गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज में इन तीन दवाओं के संयोजन के प्रभाव की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि ये प्रारंभिक निष्कर्ष केवल हल्के बीमार लोगों के उपचार से निकाले गए।
 
वैज्ञानिकों ने कहा कि लोपीनाविर-रिटोनाविर की तुलना में इन दवाओं के इलाज से सुधार अपेक्षाकृत ज्यादा दिखा ओर लोग कम समय तक अस्पतालों में रह सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रमिक एक्सप्रेस से मध्यप्रदेश पहुंचे 1300 मजदूर