सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1300 laborers reached Madhya Pradesh by Shramik Express
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 मई 2020 (16:52 IST)

श्रमिक एक्सप्रेस से मध्यप्रदेश पहुंचे 1300 मजदूर

श्रमिक एक्सप्रेस से मध्यप्रदेश पहुंचे 1300 मजदूर - 1300 laborers reached Madhya Pradesh by Shramik Express
जबलपुर। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से लगभग 1300 मजदूरों को लेकर श्रमिक ट्रेन आज मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंची। ट्रेन में मुख्य रूप से जबलपुर संभाग के अलावा शहडोल तथा रीवा संभाग के मजदूर सवार थे, जिन्हें बसों के माध्यम से उनके गृह जिले में भेजा गया।

जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि औरंगाबाद से आने वाली श्रमिक ट्रेन में जबलपुर, रीवा तथा शहडोल संभाग के अलावा अन्य स्थानों के मजदूर भी आए हैं। मजदूरों का थर्मल स्कैनर से रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इसके बाद उन्हें बसों के माध्यम से उनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया। मजदूरों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई थी।

कलेक्टर यादव ने बताया कि इसी ट्रेन से औरंगाबाद में हादसे का शिकार हुए शहडोल तथा उमरिया के मृतक मजदूरों तथा घायलों को भी लाया गया है। शवों को लाने के लिए ट्रेन में विशेष बोगी लगाई गई थी।

रेल पुलिस अधीक्षक एसएस जैन ने बताया कि औरंगाबाद में हुई घटना में मृत 16 मजदूरों को तथा चार घायलों सहित दो अन्य व्यक्तियों को श्रमिक एक्सप्रेस के दो विशेष डिब्बे में जबलपुर लाया गया।

ट्रेन के जबलपुर पहुंचने के बाद शव लाने वाली दोनों विशेष बोगियों को दोपहर उमरिया तथा शहडोल के लिए रवाना कर दिया गया था। इनके साथ दो घायल तथा दो अन्य व्यक्तियों को भी भेजा गया है। वहीं मंडला जिले के घायल दो मजदूरों को एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऐसा क्‍या है महिला डिप्‍टी एसपी की इस तस्‍वीर में कि पूरा सोशल मीडिया इसे देख रहा है