रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. why up deputy CM brajesh pathak gets angry in jhansi
Last Updated : शनिवार, 16 नवंबर 2024 (16:04 IST)

झांसी में क्यों आया डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को गुस्सा?

brajesh pathak
Jhansi medical college news : झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले स्वागत के लिए सड़क किनारे चूना डाले जाने से नाराज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को झांसी के जिलाधिकारी से उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा, जिसने यह काम करवाया था।
 
मेडिकल कॉलेज की नवजात शिशु देखभाल इकाई (NICU) में आग लगने कम से कम 10 बच्चों की मौत के बाद पाठक झांसी पहुंचे और इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) भी मौजूद थे। उन्होंने घटना के दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की बात कही। ALSO READ: शर्मनाक! संवेदनहीनता की पराकाष्‍ठा, जले हुए बच्‍चों की माताएं बिलख रहीं, वहीं सरकार सड़क चमका रही
 
शनिवार को एक वीडियो संदेश में पाठक ने कहा, 'मेरे झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले एक व्यक्ति सड़क किनारे चूना डाल रहा था, जो बेहद दुखद है। मैं इसकी निंदा करता हूं और मैं जिलाधिकारी से उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए कहूंगा जिसने यह काम करवाया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मैं इसे कभी स्वीकार नहीं करूंगा।'

कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि BJP सरकार की संवेदनहीनता देखिए। एक ओर बच्चे जलकर मर गए, उनके परिवार रो रहे थे, बिलख रहे थे। दूसरी तरफ, डिप्टी CM के स्वागत के लिए सड़क पर चूने का छिड़काव हो रहा था। परिजनों का यहां तक कहना है कि पूरे कम्पाउंड में गंदगी फ़ैली हुई थी, जो डिप्टी CM के आने से पहले ही साफ की गई।
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्‍चों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने शनिवार को मृतकों के माता-पिता को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। ALSO READ: हे ईश्‍वर! जहां जिंदगी की उम्‍मीद थी वहीं मौत मिली, ये कैसी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं?
 
जिलाधिकारी (डीएम) अविनाश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे आग लग गई, जिसका कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट था।
Edited by : Nrapenrda Gupta 
ये भी पढ़ें
खरगे का दावा, हवाई अड्डे के आरक्षित लाउंज में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही