गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. celebrating marrige anniversary, 3 dies due to lightning
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 अगस्त 2022 (08:54 IST)

एनिवर्सरी का जश्न मना रहे थे, बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत

एनिवर्सरी का जश्न मना रहे थे, बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत - celebrating marrige anniversary, 3 dies due to lightning
वाशिंगटन। शादी की सालगिरह का जश्न मना रहे 3 लोगों की अमेरिका में व्हाइट हाउस परिसर के बाहर बिजली गिरने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।
 
मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने शुक्रवार को बताया कि शादी की 56वीं सालगिरह मना रहे जेन्सविले, विस्कॉन्सिन निवासी जेम्स मुलर (76) और डोना मुलर (75) की व्हाइट हाउस परिसर के बाहर स्थित लाफायेट पार्क में बिजली गिरने के बाद मौत हो गई।
 
पुलिस विभाग ने बताया कि तीसरे पीड़ित 29 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार शाम को मृत घोषित कर दिया। चौथी पीड़ित महिला की हालत गंभीर है। उनकी पहचान अभी उजागर नहीं की गई है।
 
मुलर दंपति की भतीजी के. मिशेल मैकनेट के अनुसार, दंपति अपनी शादी की 56वीं सालगिरह मनाने के लिए वाशिंगटन, डीसी गए हुए थे।
 
अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सेवा और यूएस पार्क पुलिस के अधिकारियों के सामने गुरुवार रात को यह हादसा हुआ और वे घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार देने के लिए दौड़ पड़े।
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने कहा, 'लाफायेट पार्क में बिजली गिरने से लोगों के मारे जाने पर हम दुखी हैं। हमारी संवेदना उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और हम उन लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो अब भी अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
उपराष्‍ट्रपति चुनाव, सुबह 10 बजे शुरू होगा मतदान (Live Updates)