यूपी में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत
गाजीपुर। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज, गाजीपुर और भदोही जिले में भारी बारिश के बीच बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई, गाजीपुर में बिजली गिरने की घटनाओं में 3 किशोरों सहित 4 लोगों की मौत हो गई। भदौही में 2 लोग मारे गए।
प्रयागराज के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जगदंबा सिंह ने बताया कि बिजली गिरने से मेजा की 24 वर्षीय सन्नो देवी और 32 वर्षीय प्रतिमा शर्मा, कोरांव में 27 वर्षीय सोनू, बारा में 21 वर्षीय खुशबू और उतरांव में 28 वर्षीय गीता की मौत हो गई थी।
गाजीपुर में भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के समस्तीपुर गांव के निवासी अभिषेक सरोज (12), मुकेश सरोज (12), सागर सरोज (14) और आशीष (14) मगई नदी के पास शाम करीब 5 बजे खेल रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गयी जिससे बचने के लिए वे खजूर के पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से चारों किशोर झुलस गए।
किशोरों को उपचार के लिए जखनिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अभिषेक, मुकेश और सागर को मृत घोषित कर दिया। वही आशीष की हालत गंभीर होने पर उसे मऊ के चिरैयाकोट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य घटना में बड़ेसर थाना क्षेत्र के नसीदाबाद गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार देर शाम खेत में धान की रोपाई कर घर जा रहे किसान अमिन्द्र चौहान (49) की बिजली गिरने से मौत हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भदोही जिले में सोमवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गई।