गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Car sales, tricycle, car parts, fines, Chinese youth
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जून 2018 (16:37 IST)

कार तो बिकी नहीं, दाम से दोगुना जुर्माना हो गया अलग

कार तो बिकी नहीं, दाम से दोगुना जुर्माना हो गया अलग - Car sales, tricycle, car parts, fines, Chinese youth
सांकेतिक फोटो

झेजियांग, चीन। गत दिवस चीन की सड़कों पर एक अनोखा नजारा दिखा जब एक शख्‍स तिपहिया वाहन, जिसे आम भाषा में आप टैंपो कह सकते हैं, पर एक कार लादकर बेचने के लिए ले जा रहा था लेकिन कार तो बिकने से रही उल्टा उस पर कार से दोगुनी कीमत का जुर्माना अलग लग गया।


इस घटना से जुड़े एक वीडियो को चीन की वीडियो शेयरिंग साइट पीपुल्‍स डेली ने भी साझा किया है। वीडियो में यह शख्स काले रंग की सिडान कार को रिक्शे पर ले जाता दिखाई पड़ रहा है। इस मामले से जुड़े समाचार चीनी समाचार पत्र शंघाईस्ट ने भी प्रकाशि‍त किया है।

पत्र में प्रकाशित समाचार के अनुसार झेजियांग में टैंपो चलाने वाले एक शख्‍स ने यह कार 800 युआन (चीनी मुद्रा) में खरीदी थी जिसका भारतीय रुपए में मूल्‍य करीब 5 हजार 300 रुपए होता है। खरीदने के बाद अब वह इसे बेचना चाहता था इसीलिए पार्ट्स को बेचने के लिए कार टैंपो पर लादकर जंकयार्ड में ले जा रहा था।

लेकिन इस कहानी में ट्विस्‍ट उस वक्त आया जब स्‍थानीय पुलिस ने उसे रोक लिया और स्‍वीकृत वजन से ज्‍यादा भार किसी वाहन पर लाद कर चलने के जुर्म में उस पर 1300 युआन का जुर्माना लगा दिया। यानी इस आदमी को कार के वास्‍तविक मूल्‍य से कहीं ज्‍यादा का जुर्माना भरना पड़ा। इसे कहते हैं कि सिर मुंड़ाते ही ओले पड़े।
ये भी पढ़ें
44वें विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष : प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जरूरी है एक मुहिम