गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cake Dubai
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जुलाई 2017 (10:39 IST)

दुबई में 16 लाख का विश्व का सबसे महंगा केक

Dubai
दुबई। दुबई की एक बेकरी ने अब तक का विश्व का सबसे महंगा केक बनाने का दावा किया है जिसकी कीमत 25 हजार अमेरिकी डॉलर बताई गई है।
 
ब्रॉड वे बेकरी ने यहां बताया कि 4 फुट ऊंचाई वाले इस केक का वजन 32 किलोग्राम है और इसे 100 से 120 लोगों को आसानी से खिलाया जा सकता है। 
 
'गल्फ न्यूज' की रविवार की एक रिपोर्ट के अनुसार दुबई में बना यह स्पॉन्ज केक गेम ऑफ थ्रोन्स के ट्रायोन लैनिनस्टर को समर्पित है। बेकरी ने यूट्यूब में एक वीडियो पोस्ट किया है कि किस प्रकार से इस विशेष केक को बनाया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
साइबर यूनिट पर पीछे हटे डोनाल्ड ट्रंप