• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. British Airways said goodbye to Boeing 747
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (22:24 IST)

ब्रिटिश एयरवेज ने 'क्वीन ऑफ द स्काइज' बोइंग 747 को कहा अलविदा

ब्रिटिश एयरवेज ने 'क्वीन ऑफ द स्काइज'  बोइंग 747 को कहा अलविदा - British Airways said goodbye to Boeing 747
लंदन। 'क्वीन ऑफ द स्काइज' कहे जाने वाले 'बोइंग 747' अब आकाश में ब्रिटेन के राष्ट्रीय ध्वज यूनियन जैक के 3 रंग लाल, सफेद और नीले का जलवा नहीं बिखेरेंगे, क्योंकि इसके बेड़े को ब्रिटिश एयरवेज ने अलविदा कह दिया है। यह एयरलाइन बोइंग के 747-400 मॉडल की दुनिया की सबसे बड़ी संचालक थी।

हालांकि कंपनी की इस बेड़े के 31 प्रसिद्ध वृहद आकार वाले विमानों का परिचालन 2024 में बंद करने की योजना पहले ही बना चुकी थी, लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी जिसकी वजह से दुनियाभर के विमान करीब तीन महीने तक उड़ान नहीं भर पाए थे और आने वाले समय में भी यात्रियों की संख्या में कटौती की भविष्यवाणियों के कारण समय से पहले ही इसे अलविदा कहने का निर्णय लिया गया।
 
ब्रिटिश एयरवेज के पूर्ववर्ती बीओएसी ने 747 का सबसे पहली बार 1971 में इस्तेमाल किया था। इस विमान को प्यार से या तो ‘जंबो जेट’ या फिर ‘क्वीन ऑफ द स्काइज’ कहा गया और यह नए युग की हवाई यात्रा का संकेत बन गया। हालांकि आधुनिक ईंधन के हिसाब से उन्नत एयरबस ए 350 और बोइंग 787 के आने से इसके दिन लद गए।

बीए ने एक बयान में कहा, बड़े ही दुख के साथ हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि हम अपने 747 के पूरे बेड़े की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का प्रस्ताव रख रहे हैं। एयरवेज ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से उड्डयन क्षेत्र में जो यात्रा में कमी आई है उसको देखते हुए ‘क्वीन ऑफ स्काइज’ का दोबारा उड़ान भर पाना असंभव है।
ब्रिटिश एयरवेज के 747-400 मॉडल में 345 यात्रियों को बिठाने की क्षमता थी और यह 988 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से उड़ान भर सकता था। एयरवेज ने कहा कि भविष्य में हम और आधुनिक व कुशल ईंधन वाले विमानों का संचालन करेंगे, लेकिन हमारे दिलों में इस विमान के लिए हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा कासडेकर भाजपा में शामिल, विधायक पद से भी दिया इस्तीफा