मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Princess beatrice, granddaughter of the Queen of Britain, married in a secret ceremony
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (20:23 IST)

ब्रिटेन की महारानी की पोती राजकुमारी बिट्रीस ने की गोपनीय समारोह में शादी

ब्रिटेन की महारानी की पोती राजकुमारी बिट्रीस ने की गोपनीय समारोह में शादी - Princess beatrice, granddaughter of the Queen of Britain, married in a secret ceremony
लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की पोती राजकुमारी बिट्रीस ने शुक्रवार को विंडसर में अपने अरबपति प्रॉपर्टी डेवलपर मंगेतर एडोआर्डो मापेली मोजी के साथ एक बेहद निजी समारोह में शादी कर ली।

अखबार ‘सन’ की खबर के मुताबिक महारानी (94) और उनके 99 वर्षीय पति ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग राजकुमार फिलिप अपने 60 वर्षीय पुत्र राजकुमार एंड्रू के साथ शादी में शामिल हुए। कोविड-19 महामारी के चलते शादी में भौतिक दूरी सहित सभी सावधानियां बरती गईं और इसमें लगभग 20 अतिथि ही शामिल हुए।

बिट्रीस (31) को 37 वर्षीय मोजी के साथ सेंट जेम्स पैलेस में चैपल रॉयल में मई में 150 अतिथियों की मौजूदगी में शादी करनी थी, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से शादी टल गई थी।

अखबार ने कहा कि बिट्रीस ने शादी से पहले की रात अपनी मां डचेस ऑफ यार्क साराह फर्गुसन और पिता एंड्रू के साथ गुजारी। मोजी से बिट्रीस की सगाई सितंबर 2018 में हुई थी।(भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर