गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Brave mother died saving children's lives in Texas shooting
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (08:08 IST)

साहसी मां ने इस तरह बचाई दो बच्चों की जान

Texas shooting
वाशिंगटन। अमेरिका के चर्च में रविवार को हुई गोलीबारी में एक मां खुद तो मर गई लेकिन उसने अपने पांच वर्ष के बेटे तथा एक बेटी की जिंदगी बचा ली।
 
एक पारिवारिक मित्र द्वारा फेसबुक पर साझा की गई जानकारी के अनुसार अमेरिका के सदरलैंड स्प्रिंग्स फर्स्ट बैप्टिस्ट चर्च में हुई गोलीबारी के दौरान जॉन वार्ड नाम की महिला ने अपनी नौ वर्ष की बेटी रिहान्ना को धक्का देकर फर्श गिराया दिया और फिर उसने अपने तीन बच्चों को गले से लगा लिया।
 
वोंडा ग्रीक स्मिथ ने फेसबुक पर लिखा है कि रिहान्ना ने बताया, 'मुझे गोली नहीं लगी क्योंकि मैं छिप गई थी और मां ने एमिली, रायलैंड तथा ब्रुक को ढंक लिया था।
 
चर्च में गोलीबारी में 26 लोग मारे गए थे तथा इस घटना में सुश्री वार्ड तथा उसकी बेटी ब्रुक (5) की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि बेटी एमिली (7) की अस्पताल में मृत्यु हुई। वहीं सुश्री वार्ड के बेटे रायलैंड को पांच गोलियां लगी हैं और गंभीर अवस्था में वह अस्पताल में भर्ती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सात साल की लड़की से बलात्कार, दो किशोर गिरफ्तार