बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. brain movement imprisoned at the time of death
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (17:17 IST)

मरते समय कैद हुई दिमागी हलचल, खुले अनोखे राज...

मरते समय कैद हुई दिमागी हलचल, खुले अनोखे राज... - brain movement imprisoned at the time of death
क्‍या आप जानते हैं या कभी आपने सुना है कि मरने से पहले के कुछ मिनट आदमी क्या सोच रहा होता है। लेकिन हमारे वैज्ञानिकों ने इस सवाल का भी पता लगा लिया है। दरअसल, वैज्ञानिकों का कहना है कि मरता हुआ दिमाग आखिरी समय में अपने जीवन के अच्छे पलों को याद करता है। हालांकि यह पहली बार रिकॉर्ड हुआ है कि जब किसी आदमी की मौत करीब आती है, तो उस दौरान उसके दिमाग में क्या चल रहा होता है।

खबरों के अनुसार, वैज्ञानिकों ने ये रिकॉर्ड किया है कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु का समय पास आता है तो उस दौरान उसके दिमाग में कैसे विचार आते हैं या वो क्या सोचता है। एक व्यक्ति था, जिसे मिर्गी की समस्या थी। इसका इलाज एक हॉस्पिटल में चल रहा था।

इलाज के लिए इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम (ईईजी) की मदद ली गई। इलाज के दौरान अचानक व्यक्ति को हार्टअटैक आया और उसकी मौत हो गई, लेकिन इस पूरी परिस्थिति में उस शख्स के मरने के 15 मिनट पहले के विचार रिकॉर्ड हो गए।

रिकॉर्डिंग में ये पाया गया कि वो शख्स मरने से पहले जीवन से जुड़ी अच्छी यादों को याद कर रहा था।वैज्ञानिक शोध में पाया गया कि आखिरी समय में हमारा दिमाग सपना देखने की स्थिति में पहुंच जाता है, हालांकि शरीर में जान नहीं रहती, लेकिन आखिरी स्टेज तक दिमाग काम करता है।

हैरानी की बात यह है कि उस वक्त हमारा शरीर खत्म हो जाता है, लेकिन फाइनल स्टेज पर पहुंचते-पहुंचते भी हमारा दिमाग काम करता है।
ये भी पढ़ें
यूक्रेन झुका, बातचीत को तैयार, राष्ट्रपति जेलेंस्की हुए अंडरग्राउंड