• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Big road accident in Louisiana America
Last Updated : गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (01:32 IST)

America के लुइसियाना में बड़ा हादसा, भीड़ में घुसी कार, 10 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

America के लुइसियाना में बड़ा हादसा, भीड़ में घुसी कार, 10 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल - Big road accident in Louisiana America
Big road accident in America : नए साल के पहले ही दिन अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में आज बड़ा हादसा हो गया। खबरों के अनुसार, लुइसियाना के न्यू ऑर्लिन्स में भीड़ में एक कार घुस गई। हादसे में कार की चपेट में आने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्‍यादा घायल हो गए। खबरों के अनुसार, लोगों को कार से कुचलने के बाद शख्‍स ने गोलीबारी भी की, लेकिन पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद वह शख्‍स मारा गया। यह सड़क नाइट लाइफ़ के लिए जानी जाती है। यहां कई बार, क्लब और रेस्तरां हैं। माना जा रहा है कि यहां नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
खबरों के अनुसार, लुइसियाना के न्यू ऑर्लिन्स में भीड़ में आज सुबह एक कार घुस गई। हादसे में कार की चपेट में आने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्‍यादा घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ, जब एक शख्स ने न्यू ऑर्लिन्स के फ्रेंट क्वार्टर के बॉर्बन स्ट्रीट में कार को भीड़ के ऊपर चढ़ा दिया।
घटना के बाद बॉर्बन स्ट्रीट को सील कर दिया गया और आपातकालीन टीमें घायलों की देखभाल करने और स्थिति को संभालने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गईं। यहां कई बार, क्लब और रेस्तरां हैं। माना जा रहा है कि यहां नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

एफबीआई ने मामले की जांच की कमान अपने हाथ में ले ली है। मामले की जांच एक आतंकी हमले के तौर पर की जा रही है। पुलिसकर्मियों को घटनास्थल से एक लांग रेंज गन बरामद हुई है।

लुइसियाना की शीर्ष अटॉर्नी लिज़ मुरील ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, मैं इस घटना के पीड़ितों और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रही हूं और यह सुनिश्चित करती हूं कि उन्हें इसका इंसाफ मिलेगा। 
खबरों के अनुसार, लोगों को कार से कुचलने के बाद शख्‍स ने गोलीबारी भी की, लेकिन पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद वह शख्‍स मारा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour