बड़ी खबर, बिना वोटिंग इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, पाक में संसद भंग
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान आज संसद की कार्यवाही में भाग लेने के लिए नहीं पहुंचे। संसद में प्रस्ताव खारिज होने के तुरंत बाद उन्होंने जनता को संबोधित कर डिप्टी स्पीकर के फैसले को सही करार दिया। उन्होंने कहा कि सारी कौम के खिलाफ गद्दारी की साजिश हो रही थी। कौम के खिलाफ साजिश को वे सफल नहीं होने देंगे।
इससे पहले पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने आशंका जताई है कि अगर इमरान बहुमत साबित नहीं कर पाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस्लामाबाद में संसद के पास इमरान की पार्टी के 3 समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। सभी की नजरें इस बात पर लगी हुई है कि इमरान इस्तीफा देंगे या संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि इमरान की पार्टी के सभी सांसद एक साथ इस्तीफा दे सकते हैं।
वोटिंग से पहले पाकिस्तान सरकार ने पंजाब के राज्यपाल चौधरी मोहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने यह जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि सरकार ने सरवर को हटाने का फैसला क्यों किया? पाकिस्तान के संविधान के अनुसार पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर अंतरिम अवधि में कार्यवाहक राज्यपाल होंगे।