बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. attack on Nawaj Sharif before voting on Imran Khan
Written By
Last Modified: रविवार, 3 अप्रैल 2022 (08:16 IST)

पाकिस्तान में सियासी घमासान, इमरान पर वोटिंग से पहले नवाज शरीफ पर हमला

पाकिस्तान में सियासी घमासान, इमरान पर वोटिंग से पहले नवाज शरीफ पर हमला - attack on Nawaj Sharif before voting on Imran Khan
लंदन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले लंदन में पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला किया गया। इस हमले में शरीफ का गार्ड घायल हुआ है।
 
नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। नवाज पर अज्ञात शख्स ने मोबाइल फोन से हमला किया। यह मोबाइल नवाज के गार्ड के सिर पर लगा। यह हमला पाकिस्तान की इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से ठीक एक दिन पहले शनिवार को हुआ।
 
शरीफ पर हमले की खबर को लेकर उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ ने इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग की है। मरियम नवाज शरीफ ने कहा है कि इमरान खान को 'उकसाने और देशद्रोह' के आरोप में गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
 
मरियम ने ट्वीट कर कहा कि पीटीआई के जो लोग हिंसा का सहारा लेते हैं या कानून-व्यवस्था को खराब करने वाली स्थिति पैदा करते हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इमरान खान पर उकसाने, भड़काने और देशद्रोह करने के आरोप में मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें
Meteorite Fall : आकाश में दिखा अद्धभुत नजारा, उल्कापिंड था या चीन के रॉकेट का मलबा