• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. belly button Surgery craze on for better Selfies
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (13:45 IST)

सेल्फी के लिए नाभि की प्लास्टिक सर्जरी का चलन जोरों पर

सेल्फी के लिए नाभि की प्लास्टिक सर्जरी का चलन जोरों पर - belly button Surgery craze on for better Selfies
वाशिंगटन। दुनिया भर के युवा शानदार सेल्फी लेने के लिए नाभि की प्लास्टिक सर्जरी करा रहे हैं। डाक्टरों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में नाभि की प्लास्टिक सर्जरी कराने की मांग दोगुनी हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पुरुषों और महिलाओं ने वर्ष 2016 में करीब 16 बिलियन डॉलर कॉस्मेटिक प्लास्टिक सर्जरी पर खर्च किए थे।
 
सर्जनों ने बताया कि 11 और 12 साल के बच्चे भी इस तरह की सर्जरी करवा रहे हैं। ज्यादातर युवाओं का कहना है कि वह अमेरिकी मॉडल और एक्ट्रेस एमिली राताजकोव्सकी और अमेरिकी सिंगर जेसिका सिंपसन जैसी नाभि चाहते हैं। हर कोई अपनी नई शेप वाली नाभि की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर डालना चाहता हैं।
 
लोग गर्मियों के मौसम के आने से पहले अपनी नाभि की शेप बदलवा रहे हैं। रियलसेल्फ डॉट कॉम का कहना है कि अमेरिका में पिछले वर्ष के मुकाबले नाभि की सर्जरी की मांग में 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि ब्रिटेन में इस तरह की सर्जरी में 21 फीसदी का इजाफा हुआ है। 
ये भी पढ़ें
मनोहर पर्रिकर की अस्पताल से छुट्टी, बजट पेश किया