सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bangladesh Railway Station, Railway Traveler
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (18:38 IST)

ट्रेन की छत पर कर रहे थे यात्रा, गिरने से चार की मौत

ट्रेन की छत पर कर रहे थे यात्रा, गिरने से चार की मौत - Bangladesh Railway Station, Railway Traveler
ढाका। बांग्‍लादेश में नाओगांव क्षेत्र के रानीनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह चलती ट्रेन से गिरने से चार लोगों की मौत हो तथा दो लोग घायल हो गए। संथारा के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरजी) प्रभारी मो. अकबर अली ने कहा कि कुछ लोग इंटरसिटी ट्रेन की छत पर यात्रा कर रहे थे।


मृतकों की पहचान दिनाजपुर के चिरिरबंदार निवासी जहांगीर आलम (19), पबर्तीपुर उपाजिला निवासी मुनीर हुसैन (22), सप्पहर उपाजिला निवासी अमिनुल इस्लाम (29) तथा पंचगढ़ में बोडा उपाजिला के तितोपारा गांव निवासी अपेल महमूद (26) के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस ने कहा कि सुबह करीब चार बजे रानीनगर स्टेशन पर ऊपर लगे गर्डर से टकराने के बाद दिनाजपुर की ओर जाने वाली द्रुतोजन एक्सप्रेस ट्रेन की छत से छह लोग गिर गए, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को नाओगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराने के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें राजशाही मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका में बस में विस्फोट, 19 लोगों की मौत