• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ban on punishment for whipping in Saudi Arabia
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (18:52 IST)

सउदी अरब में कोड़े मारने की सजा पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने की घोषणा

सउदी अरब में कोड़े मारने की सजा पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने की घोषणा - Ban on punishment for whipping in Saudi Arabia
फाइल फोटो
रियाद। सऊदी अरब के उच्चतम न्यायालय ने देश में कोड़े मारने की सजा खत्म करने की घोषणा की है। सऊदी अरब के शाह और युवराज (क्राउन प्रिंस) द्वारा मानवाधिकार की दिशा में उठाया गया यह ताजा कदम है।
 
देश की अदालतों द्वारा दी जाने वाले कोड़े मारने की सजा का पूरी दुनिया के मानवाधिकार समूह विरोध करते हैं, क्योंकि कई बार अदालतें 100 कोड़े तक मारने की सजा सुनाती हैं।

सऊदी अरब के उच्चतम न्यायालय का कहना है कि ताजा सुधार का लक्ष्य देश को शारीरिक दंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों के मानदंडों के और करीब लाना है।

फिलहाल विवाहेत्तर यौन संबंध, शांति भंग करना और हत्या तक के मामलों में अदालतें आसानी से दोषी को कोड़े मारने की सजा सुना सकती थीं।

न्यायालय ने एक बयान में कहा है कि भविष्य में न्यायाधीशों को जुर्माना, जेल या फिर सामुदायिक सेवा जैसी सजाएं चुननी होंगे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंदौर कलेक्टर ने दिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को उपस्थित होने के निर्देश, कुत्तों से परेशान सर्वे टीम