Corona virus : मेडिकल टीम पर हमला करने वालों को 7 साल तक की सजा, वसूला जाएगा 5 लाख तक का जुर्माना
नई दिल्ली। कोरोना काल में मेडिकल टीम पर हमले के कई मामले सामने आए थे, लेकिन इसे लेकर केंद्र सरकार सख्त हो गई है। मेडिकल टीम पर हमला करने पर 3 महीने से 5 साल की सजा और 50,000 से 2 लाख रुपए तक का जुर्माना होगा। अगर गंभीर नुकसान हुआ है तो 6 महीने से 7 साल की सजा का प्रावधान और जुर्माना 1 लाख से 5 लाख रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आरोग्यकर्मियों के खिलाफ होने वाले हमलों और उत्पीड़न को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उनकी सुरक्षा के लिए सरकार पूरा संरक्षण देने वाला अध्यादेश जारी करेगी। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह तुरंत लागू हो जाएगा।
जावड़ेकर ने कहा कि अगर स्वास्थ्यकर्मियों के वाहनों या क्लीनिकों को नुकसान पहुंचाया गया तो अपराधियों से क्षतिग्रस्त की गई संपत्ति का बाजार मूल्य से दोगुना दाम मुआवजे के रूप में वसूला जाएगा।
जावड़ेकर ने कहा कि फ्लाइट ऑपरेशनों को फिर से शुरू करने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जैसे ही ये फिर से शुरू होंगी इनकी घोषणा कर दी जाएगी। (एजेंसियां)