मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Australian Teen Hacked Apple and Stole Confidential Files
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 अगस्त 2018 (13:48 IST)

स्कूली बच्चे ने एपल को दिया बड़ा झटका, चुराई कई फाइलें

स्कूली बच्चे ने एपल को दिया बड़ा झटका, चुराई कई फाइलें - Australian Teen Hacked Apple and Stole Confidential Files
सिडनी। एपल के साथ काम करने का सपना देखने वाले एक स्कूली बच्चे ने कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम में सेंध लगा दी और कई फाइलें चुरा ली। बहरहाल, कंपनी का कहना है कि ग्राहकों से जुड़े डेटा से कोई समझौता नहीं हुआ है।
 
विक्टोरिया की बाल अदालत को बताया गया कि किशोर ने एपल की बड़ी और शक्तिशाली डेटा प्रोसेसिंग प्रणाली मेनफ्रेम में अपने मेलबर्न स्थित घर से सेंध लगाई और 90 जीबी की सुरक्षित फाइलों को डाउनलोड किया। 
 
‘दी एज’ ने कहा कि लड़के की उम्र तब 16 वर्ष थी और उसने एक वर्ष के भीतर सिस्टम तक कई बार पहुंच बनाई। वह एपल का प्रशंसक था और कंपनी के साथ काम करना चाहता था।
 
एपल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसकी टीमों ने अनाधिकृत पहुंच का पता लगाया, इसे रोका और कानून प्रवर्तन को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने लड़के के घर में पिछले वर्ष छापा मारा था और वहां से हैक की गई फाइलें प्राप्त की।
 
लड़के ने जुर्म कबूल लिया है और अगले महीने मामला फिर से अदालत में आ सकता है जहां उसकी सजा पर फैसला होगा। 
ये भी पढ़ें
शादी के सवाल पर ऐसा जवाब दिया अटल जी ने कि सब खिलखिला उठे