रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Attack in Nigeria villages, firing
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (10:45 IST)

नाइजीरिया के गांवों में लुटेरों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 30 लोगों की मौत

नाइजीरिया के गांवों में लुटेरों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 30 लोगों की मौत - Attack in Nigeria villages, firing
कानो (नाइजीरिया)। उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया के गांवों में हमले के दौरान कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये घातक हमले मवेशी चुराने और अपहरण करने वाले गिरोहों ने किए हैं।


जामफारा राज्य के माराडुन जिले के पांच गांवों में मंगलवार को दोपहर बाद मोटरसाइकलों पर सवार सशस्त्र हमलावरों ने हमला कर दिया। लुटेरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और मवेशी चुरा लिए। हमले से प्रभावित एक गांव ग्याद्दे के सामुदायिक नेता जब्बी लैब्बो ने कहा, हमने 30 शव बरामद किए हैं। इनमें से 26 शवों को दफना दिया गया है जबकि चार अन्य को दफनाने की तैयारी चल रही है।

लैब्बो ने कल बताया, सक्किदा में सात, फरीन जारे में चार, ओरावा में आठ, ग्याद्दे में सात और सबोन गैरी में चार लोगों की मौत हो गई। आरोवा निवासी सुले माडा ने बताया कि सात अन्य लोग लापता हैं, ऐसा लगता है, हमले से बचने की कोशिश में वे लोग पास की एक नदी में कूछ होंगे और डूब गए होंगे। माडा ने बताया, उन्होंने गांवों पर एक साथ हमला किया और बहुत सारे मवेशी, भेड़ और बकरियों को ले गए।
जामफारा में पुलिस ने हमलों की पुष्टि की है, लेकिन कहा कि सिर्फ तीन लोगों की मौत हुई है। पिछले हफ्ते भी इसी तरह के हमलों में 32 लोगों की जान चली गई थी। हाल के वर्षों में जामफारा में इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तुर्की में आपातकाल हुआ खत्म, विपक्ष को दमनकारी कानून की आशंका