अफगानिस्तान में आईएस के हमले, 20 की मौत, तालिबान ने की नौ पुलिसकर्मियों की हत्या
काबुल। उत्तरी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के एक हमलावर ने बुधवार को खुद को बम से उड़ा लिया। इस घटना में एक तालिबान कमांडर सहित 20 लोगों की मौत हो गई।
दूसरी ओर, दक्षिणी हेलमंड प्रांत में सरकारी बलों ने 54 लोगों को तालिबान की एक जेल से छुड़ा लिया। दक्षिणी कंधार प्रांत में तालिबान ने अर्गिस्तान जिले में पुलिस चौकी पर मंगलवार रात हमला कर नौ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी और सात को घायल कर दिया।
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता दाउद अहमदी ने यह जानकारी दी। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जिया दुर्रानी ने बताया कि अर्गिस्तान में छिड़ी लड़ाई में 25 तालिबानी लड़ाके मारे गए और 15 घायल हो गए। यह अशांत क्षेत्र पाकिस्तान की सीमा से लगा है। (भाषा)