सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. asim umar al killed in afganistan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019 (20:36 IST)

एशिया क्षेत्र का अल कायदा का चीफ Asim Umar अफगानिस्तान में ढेर

asim umar al
काबुल। अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के सरगना आसिम उमर को अमेरिका और अफगानिस्तान के बलों ने एक संयुक्त अभियान में पिछले महीने मार गिराया था। अफगान अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
 
राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने ट्विटर पर बताया कि पाकिस्तानी नागरिक और एक्यूआईएस के सरगना आसिम उमर को संगठन के 6 अन्य सदस्यों के साथ ढेर कर दिया गया है। इन 6 सदस्यों में अधिकतर पाकिस्तानी थे।
 
उन्होंने बताया कि इन आतंकियों को दक्षिणी हेलमंद प्रांत में ढेर किया गया था। उन्होंने बताया कि उमर को तालिबान के एक परिसर में ‘दफन’ कर दिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
नवरात्र में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे 62.71 लाख श्रद्धालु