शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Asian stock markets fall due to corona virus
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (12:30 IST)

Corona virus के खौफ से गिरे एशियाई शेयर बाजार

Corona virus के खौफ से गिरे एशियाई शेयर बाजार - Asian stock markets fall due to corona virus
हांगकांग। चीन से बाहर कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता का माहौल है। इस बीच शुक्रवार को एशियाई बाजारों में गिरावट रही। इससे पहले वॉल स्ट्रीट पर भी कमजोर रुख देखा गया, क्योंकि कंपनियों ने इस महामारी से उनकी आय प्रभावित होने की चेतावनी दी है।
कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में 2,200 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इससे प्रभावित लोगों की संख्या 75,000 से ऊपर है। इनमें अधिकतर मामले चीन के हैं लेकिन इसके दुनियाभर में फैलने को लेकर डर बना हुआ है।
 
दक्षिण कोरिया में सियोल स्थित शेयर सूचकांक कोस्पी शुक्रवार को 1.2 प्रतिशत तक गिर गया। कोरिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 156 तक पहुंच चुकी है। यह चीन के बाद सबसे ज्यादा है। देश में कोरोना वायरस के 52 और मामले सामने आए हैं। इसी तरह जापान का निक्की 225 सूचकांक 0.3 प्रतिशत तक गिर गया।
ये भी पढ़ें
Indian Army की जवाबी कार्रवाई, 1 पाक सैनिक मरा, कई घायल