Indian Army की जवाबी कार्रवाई, 1 पाक सैनिक मरा, कई घायल
नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 1 पाकिस्तान सैनिक को मार गिराया। इस दौरान कई पाक सैनिकों के घायल होने की भी खबर है।
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, पाक सेना ने कुपवाड़ा सेक्टर में गुरुवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का करारा जवाब दिया।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पिछले कई दिनों से पीओके में स्थित नीलम घाटी के रास्ते भारत में आतंकियों के घुसपैठ का प्रयास कर रहा है। भारतीय सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से पाकिस्तान को इस मामले में करारा झटका लगा है।