• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Himachal Pradesh Board 10th Class Exam Result Declared
Last Modified: धर्मशाला , गुरुवार, 15 मई 2025 (19:14 IST)

HPBOSE 10th Result : हिमाचल बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, लड़कियों ने हासिल किए शीर्ष 7 स्थान

Himachal Pradesh Board 10th Class Exam Result Declared
Himachal Pradesh Board 10th Class Exam Result : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा बृहस्पतिवार को घोषित दसवीं कक्षा के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए शीर्ष 7 स्थान हासिल किए। कुल 95,495 उम्मीदवारों में से 75,862 (79.8 फीसदी) ने दसवीं कक्षा की परीक्षा पास की। बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कांगड़ा जिले के भवारना के न्यूगल मॉडल पब्लिक स्कूल की छात्रा साइना ठाकुर ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 700 में से 696 अंक हासिल कर 99.43 प्रतिशत अंक प्राप्त किया और परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
 
बोर्ड के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कांगड़ा जिले के भवारना के न्यूगल मॉडल पब्लिक स्कूल की छात्रा साइना ठाकुर ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 700 में से 696 अंक हासिल कर 99.43 प्रतिशत अंक प्राप्त किया और परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। कुल 95,495 उम्मीदवारों में से 75,862 (79.8 फीसदी) ने दसवीं कक्षा की परीक्षा पास की।
आर के सीनियर सेकंडरी स्कूल, घंडलवीं (बिलासपुर) की छात्रा रिधिमा शर्मा 695 अंक (99.29 प्रतिशत) हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर दो छात्राएं रहीं (मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, स्वारघाट की छात्रा मुदिता शर्मा और मिनर्वा सीनियर सेकंडरी स्कूल, घुमारवीं की छात्रा परनिका शर्मा) दोनों ने समान रूप से 694 अंक प्राप्त किए।
हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि 13,574 अभ्यर्थी परीक्षा में असफल रहे तथा 5,563 को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है। बयान में कहा गया है कि उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन या समीक्षा में इच्छुक अभ्यर्थी शुल्क जमा कर शर्तों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour