• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE 10th Board result declared, more than 93 Percente students passed
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 13 मई 2025 (14:19 IST)

CBSE 10th Board का परिणाम घोषित, 93 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी पास

CBSE 10th Board Result Declared
CBSE 10th Board Result Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE 10th Board) की 10वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हुए जिसमें 93 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से दो फीसदी अधिक रहा। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की। विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। 
 
लड़कियां फिर अव्वल : भारद्वाज ने बताया कि इस साल 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए, जो पिछले साल के 93.60 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। इस बार 95 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 92.63 प्रतिशत रहा। ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत पिछले साल के 91.30 प्रतिशत के मुकाबले 95 फीसदी रहा। ALSO READ: CBSE 12th results: सीबीएसई 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
 
45 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को 95 फीसदी अंक : इस बार की परीक्षा में 1.99 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 45 हजार 516 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, 1.41 लाख से अधिक उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए पूरक परीक्षा देनी होगी। सीबीएसई की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 23,71,939 परीक्षार्थी बैठे थे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
खरगे बोले, ट्रंप के दावों पर सरकार से सवाल करेगा विपक्ष