सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. कैब से पड़ने वाले असर को लेकर चिंतित है अमेरिका
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 दिसंबर 2019 (10:01 IST)

कैब से पड़ने वाले असर को लेकर चिंतित है अमेरिका

America worried about cabs | कैब से पड़ने वाले असर को लेकर चिंतित है अमेरिका
वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर नजर रखने वाले अमेरिका के एक राजनयिक ने कहा कि भारत में नागरिकता (संशोधन) विधेयक (कैब) से पड़ने वाले असर को लेकर अमेरिका चिंतित है।
 
अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिका के विशेष राजदूत सैम ब्राउनबैक ने ट्वीट किया कि भारत का संविधान उसकी महान ताकतों में से एक है। एक साथी लोकतंत्र के तौर पर हम भारत के संविधान का सम्मान करते हैं लेकिन कैब से पड़ने वाले असर को लेकर हम चिंतित है।
उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सरकार धार्मिक स्वतंत्रता सहित संविधान की अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करेगी। भारत और अमेरिका के बीच अगले सप्ताह होने वाली '2+2' वार्ता से पहले उनका यह बयान आया है।
 
विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के साथ 18 दिसंबर को दूसरे दौर की '2+2' वार्ता करने के लिए अगले सप्ताह यहां आएंगे।
 
इस बीच भारतीय अमेरिकी मुस्लिम काउंसिल द्वारा आयोजित एक संसदीय बैठक में 'एमगेज एक्शन' और 'हिन्दूज फॉर ह्यूमन राइट्स', 'ग्रेगरी स्टैनटन ऑफ जेनोसाइड वॉच' ने गुरुवार को कश्मीर और असम में मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की।
ये भी पढ़ें
CAB - NRC से मोदी सरकार जानबूझकर मुस्लिमों को उकसा रही, शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद का बड़ा आरोप