रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America, Fauji, Photo of Death
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 मई 2017 (23:14 IST)

जांबाज फौजी! खुद की मौत की तस्वीर...

जांबाज फौजी! खुद की मौत की तस्वीर... - America, Fauji, Photo of Death
अमेरिकी सेना की मिलिट्री रिव्यू पत्रिका के ताजा अंक में एक जांबाज फौजी महिला तस्वीर प्रकाशित हुई है, जिसने खुद अपनी मौत की तस्वीर खींची है। 
 
अमेरिकी सेना ने 4 साल पहले अफगानिस्तान में एक मोर्टार विस्फोट में अपनी ही मौत को कैमरे में कैद करने वाली महिला युद्ध फोटोग्राफर फौजी हिल्डा क्लाइटन की तस्वीरें जारी की हैं। विशेषज्ञ फोटोग्राफर हिल्डा मिलिट्री रिव्यू पत्रिका के ताजा अंक में प्रकाशित हुई हैं। पत्रिका ने लिखा है कि क्लाइटन की मौत इस बात की प्रतीक है कि किस तरह महिला सैनिक ट्रेनिंग के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी अपने काम को बखूबी अंजाम देती हैं। 
 
क्लाइटन 2 जुलाई 2013 को उस वक्त दुर्घटना का शिकार हो गई थीं, जब वे अफगानिस्तान के लागमान प्रांत में आग लगने के दौरान प्रशिक्षण की तस्वीरें ले रही थीं। उस समय दुर्घटनावश एक मोर्टार विस्फोट हो जाने के कारण क्लाइटन के अलावा अफगान नेशनल आर्मी के 4 जवानों की भी मौत हो गई थी। क्लाइटन अमेरिका के जॉर्जिया के आगस्ता स्थित फोर्ट मिएडे मैरीलैंड स्थित 55वीं सिंगल कंपनी की सदस्य थीं। हादसे के वक्त उनकी उम्र मात्र 22 साल थी।
 
पत्रिका में प्रकाशित जानकारी के मुताबिक क्लाइटन अमेरिकी और अफगानी सेना के साझा प्रशिक्षण कार्यक्रम की तस्वीरें ले रही थीं। अमेरिकी सेना ने 2 तस्वीरें जारी की हैं एक तस्वीर एक अफगान नेशनल आर्मी के सैनिक द्वारा ली गई थी, वहीं दूसरी तस्वीर खुद क्लाइटन ने ली थी। जिस समय यह हादसा हुआ दुर्घटना में मारे गए एक अफगान सैनिक को क्लाइटन युद्ध फोटोग्राफी का प्रशिक्षण दे रही थीं।
ये भी पढ़ें
‘बाहुबली-2’ का 200 करोड़ रुपए का बीमा