• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bahubali 2 Insurance
Written By
Last Updated :हैदराबाद , शुक्रवार, 5 मई 2017 (00:57 IST)

‘बाहुबली-2’ का 200 करोड़ रुपए का बीमा

‘बाहुबली-2’ का 200 करोड़ रुपए का बीमा - Bahubali 2  Insurance
हैदराबाद। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही तेलुगु फिल्म ‘बाहुबली-2’ का फ्यूचर जनराली इंश्योरेंस कंपनी ने 200 करोड़ रुपए का बीमा किया है। कंपनी ने फिल्म का बीमा अपने फिल्म पैकेज बीमा उत्पाद के तहत किया है।
 
निजी बीमा कंपनी के अनुसार इस पॉलिसी में फिल्म निर्माण के दौरान, उसके पहले और बाद के जोखिमों को बीमा सुरक्षा प्रदान की जाती है।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह पॉलिसी फिल्म को कई अवांछित घटनाओं जैसे कि मौत, किसी अभिनेता का बीमार होना, कोई प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना जिससे कि फिल्म में देरी होती हो, इत्यादि से बीमा सुरक्षा प्रदान करती है। इसके अलावा यह शूटिंग के दौरान उपकरणों के नुकसान पर भी बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराती है।
 
उल्लेखनीय है कि ‘बाहुबली-2’ को तेलुगु समेत हिन्दी, मलयालम, तमिल इत्यादि भाषाओं में भी रिलीज किया गया है और इसके सभी संस्करणों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। इस फिल्म को एसएस राजामौली ने निर्देशित किया है। (भाषा)