रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America Alaska Airlines Official Flight
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अगस्त 2018 (13:29 IST)

आत्महत्या करने के लिए चुरा लिया विमान, टापू पर जाकर कर दिया क्रैश

आत्महत्या करने के लिए चुरा लिया विमान, टापू पर जाकर कर दिया क्रैश - America Alaska Airlines Official Flight
अमेरिका के अलास्का एयरलाइंस के एक विमान की गैर आधिकारिक उड़ान ने सबसे होश उड़ा दिए। हालांकि थोड़ी देर बाद चोरी करने वाले व्यक्ति ने प्लेन को केटरन टापू के करीब क्रैश कर दिया। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है और इसे आत्महत्या का मामला बताया है। गनीमत रही कि जहाज पर कोई यात्री नहीं था। 
 
खबरों के अनुसार हॉरिजन Air Q400 विमान चुराने वाला व्यक्ति पेशे से मैकेनिक था। उसे जहाज उड़ाना नहीं आता था और इसी कारण थोड़ी ही देर में विमान क्रैश हो गया।
 
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि इसमें कोई आतंकी गतिविधि नहीं मिली है। पुलिस अधिकारी पॉल पॉस्टर ने कहा कि जहाज में पायलट इकलौता व्यक्ति था। आशंका है कि वह इस घटना में मारा जा चुका है। इस जहाज का दो मिलिट्री F-15S ने पीछा किया, लेकिन इस क्रैश में उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं थी।
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने की मैक्सिको की सराहना, कनाडा को वाहन शुल्क की धमकी