• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. air strike in Yemen
Written By
Last Modified: दुबई , मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (10:38 IST)

यमन में हवाई हमला, 32 की मौत

यमन में हवाई हमला, 32 की मौत - air strike in Yemen
दुबई। यमन की राजधानी सना के पास तथा अल हुदैदा और दामार प्रांत में सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना के हवाई हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए। 
 
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गठबंधन सेना ने सोमवार को हौती विद्रोहियों को निशाना बनाकर हमले किए हैं। चश्मदीदों ने बताया कि राजधानी के पास असर शहर में 11 लोग मारे गए हैं।
 
हौती विद्रोहियों के द्वारा संचालित अल मसिरा टेलीविजन के अनुसार अल हुदैदा प्रांत के अल जेराही शहर में एक बस को निशाना बनाकर दो हवाई हमले किए गए जिसमें नौ लोग मारे गए हैं।
 
सबा समाचार एजेंसी के अनुसार अल हुदैदा के एक खेत में बम गिराया गया जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि दामार प्रांत में सीमा शुल्क के कार्यालय पर किए गए हवाई हमले में चार लोगों की मौत हो गयी तथा 55 अन्य घायल हुए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सरकारी बस ने श्रद्धालुओं को कुचला, पांच की मौत