• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BSF jawan kills senior after heated argument at camp in West Bengal
Last Updated :नई दिल्ली/कोलकाता , रविवार, 15 जून 2025 (17:10 IST)

पश्चिम बंगाल के कैंप में आपस में भिड़े BSF के 2 जवान, सीनियर की गोली मारकर हत्या

BSF jawan
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक शिविर में तीखी बहस हो जाने पर बीएसएफ के एक जवान ने अपने वरिष्ठ की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या की दी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना जिले के धुलियान में बीएसएफ के शिविर में शनिवार रात करीब 10.30 बजे हुई।
 
अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल शिवम कुमार मिश्रा ने तीखी बहस के बाद सर्विस राइफल से गोली मारकर अपने वरिष्ठ, हेड कांस्टेबल रतन सिंह शेखावत की हत्या कर दी। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी कांस्टेबल को पकड़ लिया गया है।
उन्होंने कहा कि दोनों कर्मी बीएसएफ की एक इकाई में तैनात थे, जिसे मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद इलाके में तैनात किया गया था।
 
अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ ने ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया है और घटना के सटीक कारण का पता लगाया जा रहा है। 56 वर्षीय शेखावत 1989 में बीएसएफ में शामिल हुए थे और बल की 119 बटालियन में तैनात थे। उन्होंने कहा कि शेखावत राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी भी उसी बटालियन का है।   (भाषा)  Edited by: Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
Rajasthan में सोलर प्लांट की आड़ में खेजड़ी वृक्ष की बलि, एक और अमृता बिश्नोई की तलाश